गरीब बस्तियों मे जाकर सना खान ने बाँटी दीपावली की खुशियाँ

1059

दीवाली की पूर्व संध्या पर दीपो की जग – मगाहट तथा मिठाइयों की मिठास को बाँटने के लिए आज समाजसेवी सना खान, एम एस रहमान तथा आर. पी. सिंह ने सामूहिक रूप से गरीब बस्तियों में जाकर मिठाइयाँ, खिलौने तथा मोमबत्तिया बाँटी। इस अवसर पर सभी जाती – धर्म के छोटे – छोटे नौनिहालों को टॉफिया भी दी गयी, जिसे पाकर गरीब परिवार के बच्चों की खुशिया देखते ही बन रही थी।

प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता श्री सिंह के अनुसार राहत बेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष सना खान की अभिलाषा थी कि गरीब परिवारों तथा बच्चों के साथ मिलकर दीवाली की खुशिया मनाएँ। जिससे हिन्दू – मुस्लिम भाईचारा का एक संदेश भी समाज मे पहुंचे। इस कार्यंक्रम का आयोजन दक्षिणी दिल्ली में जसोला के विपरीत मौजूद झुग्गी बस्ती मे की गई। कार्यंक्रम में प्रमुख रूप से शबाना, सना खान, रहमान तथा आर. पी. सिंह उपस्थित रहे।