गुजरात में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी नीतीश कुमार की पार्टी

469

नई दिल्ली: बिहार में भले ही नीतीश कुमार भाजपा के साथ सरकार चला रहे हों, लेकिन गुजरात में उनकी पार्टी ने अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. नीतीश ने साफ कहा कि वह भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.

जद(यू) महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी पारंपरिक सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और पार्टी राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि वे भाजपा समेत किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले जब जद(यू) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा था, तब उसने बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ा था. गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में नौ और 14 दिसंबर को होंगे. नीतीश गुट ने जुलाई में राजद और कांग्रेस का साथ छोड़कर बिहार में सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया था.