गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीज़न की कमी से हुई 30 बच्चे की मौत

653
Photo Copy NDTV India

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में तीस बच्चों की मौत हुई है. पिछले 36 से 48 घंटों के बीच इन बच्चों की मौत हुई है. इसके पीछे ऑक्सीजन की कमी होना बताया जा रहा है. अस्पताल के सूत्र बताते हैं कि ऑक्सीजन की सप्लाई में गड़बड़ी होने से बच्चों की मौत हुई है. हालांकी स्थानीय प्रशासन ने बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. लेकिन फिलहाल ऑक्सीजन की कमी इसकी वजह बताई जा रही है. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि कल यानी 10 अगस्त को 23 बच्चों और आज 7 बच्चों की मौत हुई है. ये मौतें आईसीयू में हुई हैं.