चीन : कुदाल से 19 लोगों की हत्या करने वाले शख्‍स को मौत की सजा सुनाई गई

567

बीजिंग: चीन के दक्षिण-पश्चिम युन्नान प्रांत की एक अदालत ने कुदाल से अपने माता-पिता समेत 19 लोगों की जान लेने वाले एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है.

क्वीजिंग सिटी इंटरमीडियट पीपुल्स कोर्ट ने अपने आधिकारिक माइक्रोब्लॉग अकाउंट के जरिये जानकारी दी कि यांग किंगपेई ने रुपये देने से इनकार करने पर पिछले साल 28 सितंबर को अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी.

इसके बाद उसने भेद खुलने के डर से तीन बच्चों समेत अपने 17 पड़ोसियों की हत्या कर दी. इसके बाद वह युन्नान की प्रांतीय राजधानी कुनमिंग भाग गया.

वर्ष 1989 में जन्मे यांग ने मौत की सजा को स्वीकार कर लिया है और कहा है कि वह इसके खिलाफ अपील नहीं करेगा.