जगवन चहुटा मण्डल अध्यक्ष राज किशोर मिश्रा बुलेट ने छेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन पत्र।

972

भाजपा जगवन चहुटा मण्डल अध्यक्ष राज किशोर मिश्रा बुलेट ने बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल को मण्डल क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।जिसमे मण्डल क्षेत्र के चहुटा सिंगिया पश्चिम एवं जगवन पूर्वी के बरदाहा गांव स्थित सरकारी उपस्वास्थ्य केंद्र जो कि बिल्कुल जर्जर हो चुकी है,उसे पुनः जीर्णोद्धार कर फिर से स्वास्थ्य सेवा शुरू करने एवं जगवन पश्चिम एवं सदुल्हपुर में बनकर तैयार पंचायत सरकार भवन में काम काज प्रारंभ करवाने सहित मण्डल क्षेत्र के क्षतिग्रस्त सड़क पल पुलिया एवं बिजली से के साथ राशन कार्ड वृद्धावस्था पेंशन में जनता को हो रही कठिनाई से भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया।विधायक श्री बचोल ने मौके पर ही कई सम्बंधित पदाधिकारी को समस्या के निदान में तेजी लाने का निर्देश दिया।उन्होंने समस्याओं के निदान हेतु हर स्तर से प्रयास करने की बात करते हुए कहा कि बिस्फी की जनता की सेवा सम्मान और बिस्फी का सर्वांगीण विकास ही हमारा राजनीतिक उद्देश्य है।जिसके लिए मण्डल अध्यक्ष राजकिशोर मिश्र बुलेट ने विधायक के प्रति आभार ओर अभिनंदन व्यक्त किया।मौके पर बैद्यनाथ यादव सुजय यादव उपस्थित थे।