जन आक्रोश रैली’ में राहुल ने भरी हुंकार, कहा- 2019 में कांग्रेस की जीत होगी

612

‘जन आक्रोश रैली’ में राहुल ने भरी हुंकार, कहा- 2019 में कांग्रेस की जीत होगी

भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, आर्थिक स्थिति, महिलाओं के खिलाफ अपराध, दलितों एवं न्यायपालिका पर हमलों और सामाजिक अशांति जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘जन आक्रोश रैली’को का आयोजन किया. जनआक्रोश रैली को संबोधित करने के दौरान सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों के साथ विश्वासघात किया है.

सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने चार सालों में कुछ भी नहीं हुआ. मोदी सरकार के सारे वादे झूठे. उन्होंने सत्ता के लिए झूठ बोला. उन्होंने कहा कि लोगों को बोलने की आजादी नहीं है, मीडिया को रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी सतर्क रहने की जरूरत है. आप सभी को राहुल जी के साथ मिलकर अपनी आवाज बुलंद करनी है. जनता हमें साथ देने को तैयार है और हम हमेशा की तरह संघर्ष करने के लिए तैयार हैं.

मनमोहन सिंह ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के किसान 65 फीसदी आबादी है और किसान कर्ज के नीचे दबे जा रहे हैं और हर तरफ से कर्ज को माफ करने की मांगे उठ रही हैं. राहुल के नेतृत्‍व में देश की हालत को बदलने में उनका साथ दें. मोदी सरकार अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पाई. मोदी सरकार से देश के लोकतंत्र को खतरा है.

 मनमोहन सिहं ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ किये गये वादे को पूरा नहीं किया. संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाने से रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर जहां कच्चे तेल की कीमत कम हो रही है, वहीं मोदी सरकार की वजह से यहां कीमतें बढ़ रही हैं. इस सरकार में मंहगाई बढ़ी और जनता, किसान पूरी तरह से बेहाल हैं.

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक से भाजपा का सफाया करने के लिए स्पष्ट आह्वान किया जाएगा. रैली राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और कई अन्य राज्यों के आगामी चुनाव में कांग्रेस के लिए एक ‘‘निर्णायक जीत सुनिश्चित करेगी.’’ इसकी परिणति 2019 में मोदीजी के कुशासन के खात्मे के साथ होगी. उन्होंने कहा, ‘‘लड़ाई की कल शुरुआत होगी… एक नयी क्रांति कल शुरू होगी… जनता के लिए संघर्ष के लिए… कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेसी महिला कार्यकर्ता इस संदेश को प्रसारित करने के लिए देश के कोने कोने में जाएंगे.’’

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, सीएलपी नेता, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक रैली में मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘यह देश… कांग्रेस के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा. भारत में राजनीति को परिवर्तित करने के लिए एक नये युग की शुरूआत होगी.’’ उन्होंने कहा कि पूरा भारत ‘‘भ्रष्टाचार, बैंक घोटालों, राफेल घोटाले, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी और दिन पर दिन जिस तरीके से व्यापार नीचे जा रहा है’’ उसको लेकर आक्रोशित है. उन्होंने कहा, ‘‘मोदीजी के शासन में चारों ओर नफरत है.. लोग दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के खिलाफ अत्याचारों को लेकर नाराज हैं. न्यापालिका पर हमला हो रहा है.’’