जब अनुशासित सैन्य अधिकारी अर्जन सिंह व्हील चेयर छोड़कर उठ खड़े हुए…

605

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल अर्जन सिंह में सेना का अनुशासन अंतिम सांस तक बरकरार रहा. पीएम मोदी ने याद किया कि कुछ अरसे पहले बीमार होने के बावजूद और रोकने के बावजूद उन्होंने मोदी को सलामी दी थी. इसी तरह का एक वाकया जुलाई 2015 में सामने आया था जब उन्होंने व्हील चेयर से उठकर पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी थी.

पूर्व राष्ट्रपति कलाम का निधन होने पर उनका पार्थिव शरीर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विमान सी-130 सुपर हरक्यूलिस से शिलांग से पालम हवाईअड्डे पर लाया गया था. इस मौके पर तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर तथा तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने कलाम को श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल अर्जन सिंह भी मौजूद थे और बीमारी के कारण व्हील चेयर पर बैठे थे. जब श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी बारी आई तो वे व्हील चेयर छोड़कर उठ खड़े हुए. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के पार्थिव शरीर को सलामी दी और फिर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी.