जमुई में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ऑपरेटरों को पीटकर तीन जेसीबी में लगाई आग

289

बिहार झारखंड सीमा पर अवस्थित जमुई के चकाई थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे तीन जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान जेसीबी ऑपरेटरों की पिटाई कर नक्सलियों ने उनके मोबाइल और पर्स को भी छीन लिया। घटना रात 12 बजे के करीब की बताई जा रही है।

वारदात जिले के चकाई में नक्सल प्रभावित बोंगी पंचायत के बोंगी गांव में रविवार की रात घटी। घटना  के बाद सड़क निर्माण कार्य में लगे लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। घटनास्थल के अगल बगल के लोग घटना को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा जलाया गया जेसीबी विशनपुर से पथरिया तक निर्माणाधीन सड़क में कार्य करता था। रविवार को दिन में काम करने के बाद शाम में जेसीबी ऑपरेटर एवं उसके दो सहयोगी बोंगी स्थित अपग्रे हाईस्कूल में रूके थे। रात में वे लोग जेसीबी का केबिन बंद कर  खाना खाकर स्कूल की छत पर सोने चले गये। मध्य रात के करीब दस-बारह की संख्या में वर्दी पहने दस-बारह नक्सली मौके पर पहुंचे और छत पर सोये जेसीबी आपरेटरों एवं उसके सहयोगियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लेकर अगलगी की घटना को अंजाम दिया। 

 naxalites set fire to three jcbs after beating operators and staff engaged in road construction in

आपरेटर सुभाष कुमार, दिलीप कुमार, सहायक देवा कुमार आदि ने बताया कि वे लोग तीन आपरेटर एवं दो सहायक छत पर सोये थे। इसी दौरान रात 12 बजे के करीब छह की संख्या में नक्सली छत पर चढ़ गये और उनलोगों को जगाकर मारपीट करने लगे। उनलोगों के पास रहा चार मोबाइल एवं पर्स छीन लिया। जिसमें करीब दस हजार रुपये नगद, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि थे। फिर उनलोगों को नीचे लाकर जेसीबी से तेल निकालकर जेसीबी पर छिड़कने के लिये कहा। ऐसा नहीं करने पर उनलोगों ने फिर पिटाई की। 

उनलोगों ने जेसीबी की चाबी लेकर खुद ही टंकी से अपने साथ लाये डब्बे में डीजल निकालकर उसे छिड़कर आग लगा दी। आग नहीं पकड़ते देख नक्सलियों ने उनलोगों के छत पर रहे कंबल को उठा लाया और उसमें तेल छिड़कर जेसीबी में आग के हवाले कर दिया। आग लगाने के बाद वे लोग आग नहीं बुझाने की हिदायत देते हुए पश्चिम दिशा की ओर निकल गये। भयवश वे लोग स्कूल के उत्तर दिशा की ओर रहे गेट की ओर भाग गये। नक्सलियों के जाने के बाद वे लोग मौके पर आकर जेसीबी के आग को किसी तरह बुझाया।

आग से जेसीबी का केबिन पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया। सुबह घटना की जानकारी पाकर बगल के झारखंड के भेलवाघाटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। 

बाद में दोपहर के करीब एएसपी अभियान सुधांशु कुमार, झाझा एसड़ीपीओ भास्कर रंजन, चकाई थाना के एसएचओ राजीव कुमार तिवारी, भेलवाघाटी एचओ एम जे खान बीएमपी एवं सीआरपीएफ जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत पूछताछ की।
  
बोले पदाधिकारी
नक्सली के नाम पर स्थानीय असामाजिक तत्वों की ओर से घटना को अंजाम देने की बात प्रतीत हो रही है। घटना को लेकर नक्सली कनेक्शन सामने नहीं आया। मौके पर न तो कोई पर्चा पोस्टर छोड़ा गया और न ही लेवी की मांग किये जाने की  बात ही सामने आई है। मामले की सभी बिन्दुओं की गहनता से जांच की जा रही है। – सुधांशु कुमार, एएसपी अभियान, जमुई