जिलाधिकारी की दरियादिली, घायल महिला को अपनी गाड़ी में लेकर पहुंचे अस्पताल

572

फैजाबाद के जिलाधिकारी अनिल पाठक गुरुवार को सड़क पर घायल पड़ी महिला के लिए देवदूत बनकर पहुंच गए। उन्होंने घायल महिला को अपने हाथों से उठाकर गाड़ी में बैठाया और अस्पताल पहुंचाया। महिला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक जिलाधिकारी रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मांगी चांदपुर गांव की चौपाल में हिस्सा लेने गए थे। गुरुवार शाम करीब छह बजे वहां से लौटते वक्त लखनऊ-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग रौनाही थाना क्षेत्र के गोड़वा के पास उनकी नजर एक घायल महिला पर पड़ी। जिलाधिकारी ने ड्राइवर को रुकने को कहा और नीचे उतर कर महिला के पास पहुंच गए। महिला की हालत गंभीर देख उन्होंने तत्काल उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और लेकर अस्पताल पहुंच गए।

जिलाधिकारी के जिला अस्पताल पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। सीएमओ समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और महिला के इलाज में जुट गया।  इलाज के दौरान जिलाधिकारी मौके पर खड़े रहे और स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश भी देते रहे। जिलाधिकारी करीब दो घंटे तक जिला अस्पताल में मौजूद रहे। रौनाही थाना प्रभारी राजेश सिंह के मुताबिक घायल महिला अर्ध विक्षिप्त है। उसे तहसीनपुर टोल प्लाजा के आसपास पिछले कई महीनों से देखा जा रहा था। संभव है कि कोई गाड़ी उसे टक्कर मारकर भाग गई होगी। इसकी सूचना पुलिस विभाग को मिली थी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती जिलाधिकारी महिला को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गए। पुलिस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है।