झारखंड : डोरंडा पुलिस आज से शुरू कराएगी होम डिलेवरी

330

राशन का सामान खरीदने के लिए अब लोगों को बाजार या फिर दुकान जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनके घर के पास ही राशन के सामान के अलावा साग-सब्जियां व फल मिल सकेंगे। डोरंडा पुलिस की ओर से यह व्यवस्था की जा रही है। इसकी शुरुआत गुरुवार से की जाएगी।

इसके लिए डोरंडा पुलिस की ओर से कई इलाकों में प्रचार-प्रसार भी किया गया है। थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए घर से निकलते हैं। इससे बाजार व दुकानों में भीड़ हो जाती है। इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। कालाबाजारी रोकने और भीड़ को घर पर ही रखने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।

सुबह व शाम में पहुंचेगी गाड़ी
थानेदार ने बताया कि राशन के सामान व अन्य सामानों की गाड़ी सुबह और शाम हर मुहल्ले में दो बार पहुंचेगी। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए दस फल दुकानदार, चार सब्जी दुकानदार, चार किराना दुकानदार से टाइअप किया गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी कीमत में निर्धारित दर से हट कर सामान नहीं बेचेंगे। शिकायत मिलने पर ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई भी होगी।

गाड़ी में लगे माइक से होगा एलाउंस
थानेदार ने बताया कि सब्जी, फल और राशन के सामानों की खरीदारी के लिए मुहल्ले में गाड़ी जाएगी। गाड़ी में माइक लगा रहेगा। माइक से सामान खरीदने के लिए एलाउंस किया जाएगा, ताकि लोग घर से निकलकर सामान खरीद सकें।

हर वक्त मिलेगा सामान
थानेदार ने बताया कि निर्धारित समय के बाद भी अगर किसी व्यक्ति को सामान की जरूरत होगी तो उन्हें मुहैया कराया जाएगा। इसलिए सामान की गाड़ी में मोबाइल नंबर अंकित किया गया है। उस नंबर पर फोन करने पर कुछ ही देर में संबंधित व्यक्ति को सामान घर पर ही मुहैया करा दिया जाएगा। फिर भी अगर सामान नहीं मिलता है तो संबंधित व्यक्ति थाने में भी इसकी जानकारी दे सकते हैं।

शुरुआत में इन मुहल्लों में जाएगी गाड़ी
डोरंडा बाजार मुहल्ला, अरविंदो नगर, मनीटोला, किलबर्न कॉलोनी, पत्थर रोड, भवानीपुर, कुम्हार टोली, पोखरटोली, रहमत कॉलोनी, शुक्ला कॉलोनी, साकेत नगर, न्यू साकेत नगर, शिवपुरी, एजी कॉलोनी, साउथ ऑफिस पाड़ा, नार्थ ऑफिस पाड़ा, परासटोली, मेकन कॉलोनी आदि।