टीकाकरण को लेकर बिस्फी प्रखंड के युवाओं में दिखा गजब का उत्साह। बीडीओ अहमर अब्दाली ने कहा वैक्सीनेशन सभी के लिए जरूरी।

581

बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। अब 18 वर्ष से 44 वर्ष तक लाभुकों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण अभियान मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड में भी जोरों शोर से चल रहा है, टीकाकरण को लेकर प्रखंड के युवाओं में गजब का उत्साह दिया, टीकाकरण के पहले दिन प्रखंड में कुल 216 लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया गया, वहीं दूसरे दिन 200 लोगों को कोरोना टीकाकरण किया गया।

टीकाकरण के दूसरे दिन कई लोगों को बगैर टीका के ही घर वापस आना पड़ा। उन लोगों का कहना है के उनके अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद उसका स्लॉट कैंसल हो गया, जिस वजह से कई लोगों में नाराजगी भी दिखी।

जागरूकता की कमी होने के कारण कई लोग कोरोना का टीका लेने से डर भी रहे हैं, ऐसी जनता से अपील करते हुए बीडीओ अहमर अब्दाली ने कहा के कोरोना टीकाकरण को लेकर लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है, जिससे बीमारी को जर से खत्म किया जा सके।