डिंपल यादव ने ‘कसाब’ की नई परिभाषा बताई, भाजपा अध्यक्ष को दिया करारा जवाब

605

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों के शब्द प्रहार के ताजा चरण में राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सपा सांसद डिंपल यादव ने ‘कसाब’ को नयी परिभाषा दी है जिसे लेकर सबसे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक शब्द गढ़ा था. डिंपल ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच यहां एक चुनावी रैली में कहा, “भाजपा कहती है कि ‘क’ से कांग्रेस, आपके अखिलेश भैया कहते हैं कि ‘क’ से कंप्यूटर, ‘स’ से स्मार्टफोन, जिसके जरिये आप सरकार की नीतियों के बारे में सारी सूचना पा सकते हैं और ‘ब’ से बच्चे.”

शाह ने पिछले सप्ताह गोरखपुर के चौरी चौरा में एक रैली में ‘कसाब’ में ‘क’ से कांग्रेस, ‘स’ से सपा और ‘ब’ से बसपा कहा था. उन्होंने 26-11 के मुंबई आतंकी हमले के हमलावर अजमल कसाब के नाम से यह तुलना की थी.

भाजपा के न काम अच्छे, न भाषा अच्छी
समाजवादी पार्टी की सांसद एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव ने यहां कहा कि भाजपा के न काम अच्छे हैं, न  भाषा अच्छी है. चुनाव में वोट हासिल करने के लिए ये लोग जाति और धर्म का सहारा ले रहे हैं. भाजपा के लोगों को समझना चाहिए कि उत्तर प्रदेश की जनता को काम करने वाला मुख्यमंत्री मिल गया है.

गाजीपुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डिम्पल ने कहा कि सूबे में सपा-कांग्रेस गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देखकर भारतीय जनता पार्टी में खिसियाहट बढ़ गई है, इसलिए मुख्यमंत्री अखिलेश पर वार किए जा रहे हैं. भाजपा के नेता जब भी मुंह खोलते हैं तो जहर ही उगलते हैं.

डिम्पल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पौने तीन साल से सिर्फ मन की बात करते हैं, जबकि अखिलेश यादव काम करते हैं. मोदी जी ने अब तक कुछ नहीं किया. प्रधानमंत्री जनता को बताएं कि उन्होंने अब तक के अपने कार्यकाल में जनता के हित में कितने काम किए हैं? उन्होंने कहा, “मोदी जी ने पहले लोगों को झूठे सपने दिखाकर देश की सत्ता हासिल की और अब झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.”

सपा सांसद ने कहा कि भाजपा के नेता गलत आंकड़े पेश करके उत्तर प्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. कानून-व्यवस्था के मामले में यूपी देश में 22वें स्थान पर है. महिलाओं के साथ होने वाली हिंसक घटनाओं के मामले में उत्तर प्रदेश 28वें स्थान पर है. यूपी की जनता को समझना होगा कि भाजपा के लोग गलत आंकड़े पेश कर प्रदेश को बदनाम कर रहे हैं.

डिम्पल ने कहा, “मोदी जी ने बिजली को हिंदू-मुस्लिम बना दिया. देश की अर्थव्यवस्था की ऐसी हालत कर दी कि अब तो दो हजार का नकली चूरन नोट एटीएम से निकलने लगा है. इन पर कौन भरोसा करेगा. मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, देश आगे बढ़ने के बजाय पीछे जा रहा है.” उन्होंने कहा, “भाजपा और बसपा के लोग तीन बार मिलकर यूपी में सरकार बना चुके हैं. आप लोग इनके बहकावे में मत आइएगा. इनसे सावधान रहने की जरूरत है.”