तबरेज़ अंसारी के केस मे पुलिस ने आरोपियों के नाम हटाए

2492

रांची: तबरेज़ अंसारी मामले मे आज एक नया मोड़ तब सामने आया जब झारखंड पुलिस से तबरेज़ अंसारी लिन्चींग केस से ग्यारह आरोपियों के नाम हटा दिया ।

पुलिस का कहना है कि तबरेज़ की मौत पोस्टमार्टम रेपोर्ट के अनुसार हिर्दय गती रुकने के कारण हुई है जिस वजह कर जो ग्यारह आरोपी हैं उन पर से धारा 302 हटा लिया गया है अब धारा 304 पर करवायी होगी।

ज्ञातव हो की तबरेज़ अंसारी को पिछ्ले 17 जून को झारखण्ड के  सराय कला मे मोब्लिंचींग कर दी गाई थी

ऑल इंडिया तन्ज़ीम ए इंसाफ के दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्लम कहते हैं ” झारखंड सरकार कानून के प्रती असवेदन्शील है झारखंड मे चुनाव नजदीक है और प्रदेश मे कानून वैवास्था नाम की कोई चिज नही है । मुस्लिम कहते हैं अभी 2 दिन पहले एक महिला अपनी नवजात बेटी को बेच दिया कियों के उस के पास दवाई कराने के पैसे नही थे। ऐसी असवेदन्शिल सरकार से किसी प्रकार की उम्मिद करना बेवक़ुफी है। तबरेज़ अंसारी के इंसाफ के लिये लडाई जारी रहेगी।