तस्वीरों में देखें किस तरह बारिश से नारकीय हुई उत्तर बिहार के शहरों की स्थिति

286

उत्तर बिहार के जिलों में शनिवार शाम से रविवार तक हुई बारिश से शहरों की हालत नारकीय हो गई। नगर निकायों की महीनों से साफ-सफाई और नाला उड़ाही की पोल भी बारिश ने खोलकर रख दी। कई शहरों में तो लोगों के घर और परिसर तक बारिश के पानी से जलमग्न हो गए। पेश है विभिन्न जिलों की पड़ताल करती तस्वीर…

मधुबनी शहर में आदर्शनगर जानेवाली कॉलोनी में बारिश के बाद रविवार को लगा जलजमाव। यहां जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

मधुबनी शहर के स्टेशन के निकट स्थित विनोदानंद झा कॉलोनी में रविवार को हुई बारिश का पानी कई घरों में प्रवेश कर गया।

रविवार को बारिश के बाद बेतिया नगर के पॉवर हाउस चौक से सोआबाबू चौक जाने वाली सड़क में जलजमाव के बीच से गुजरते महिला व पुरुष। शहर में बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है।

बारिश के कारण मोतिहारी शहर के जानपुल स्थित बाजार समिति परिसर में हुआ जलजमाव। व्यवसायिक मंडी होने के कारण यहां प्रतिदिन मालवाहक वाहनों व लोगों का आना-जाना लगा रहता है।

बारिश के कारण मोतिहारी शहर के जानपुल से बाजार समिति जाने वाली सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई। इससे अवागमन में लोगों को हो रही है भारी परेशानी।

सीतामढ़ी शहर के जानकी स्थान मंदिर परिसर में बारिश के बाद लगा जलजमाव। इससे यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई।

मूसलाधार बारिश के बाद सीतामढ़ी सदर अस्पताल परिसर में हुआ भारी जलजमाव।

रविवार को झमाझम बारिश होने के बाद दरभंगा शहर के बलभद्रपुर में सड़क पर जमा पानी।

रविवार को झमाझम बारिश होने के बाद दरभंगा शहर के पोखरिया स्कूल के पास सड़क पर जमा पानी। यहां के कई घरों और परिसरों में भी बारिश का पानी घुस जाने से लोगों को काफी परेशानी हुई।