तालिबान का दावा- US का था अफगानिस्तान में क्रैश हुआ विमान, अमेरिका ने किया इनकार

356

एक पत्रकार और तालिबान के एक प्रवक्ता ने दावा किया है कि दिन में जो विमान अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, वह एक अमेरिकी सैन्य विमान था. वहीं अमेरिकी सेना का कहना है कि वह तालिबान नियंत्रित क्षेत्र में विमान दुर्घटना की जांच कर रही है लेकिन उसने विमान की पहचान की पुष्टि नहीं की है.
तालिबान के प्रवक्ता ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में सोमवार को अमेरिका का एक सैन्य विमान क्रैश कर गया. वहीं पेशे से पत्रकार तारिक गजनीवाल ने कहा कि उन्होंने जलते हुए विमान को देखा. ट्विटर पर एक पोस्ट में उन्होंने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उन्होंने दो शव देखे और विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह से जल गया. तारिक गजनीवाल ने कहा कि विमान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि उनके दावे का सत्यापन नहीं किया जा सका है.
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि गजनी प्रांत में एक अमेरिकी वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. उन्होंने दावा किया कि दुर्घटना में अमेरिकी सैन्य दल के कई सदस्य मारे गए हैं. गजनीवाल का दावा है कि अमेरिका सैन्य अड्डा से 10 किलोमीटर की दूरी पर यह विमान क्रैश हुआ है.