तुर्की तट पर कैसे डूब गया रूस का ख़ुफ़िया जहाज?

577

रूस का एक ख़ुफ़िया जहाज तुर्की के तट के पास एक मालवाहक जहाज से टकराकर डूब गया है.

तुर्की के कोस्टगार्ड के मुताबिक जहाज के नाविक दल को बचा लिया गया है.

रुस ने पुष्टि की है कि काले सागर में तैनात उसके बेड़े का हिस्सा रहे लीमान जहाज को टकराने के बाद चालक दल के सदस्यों ने तैराए रखने की कोशिशें की थीं.

अभी ये स्पष्ट नहीं है कि टक्कर कैसे हुई. हालांकि इलाके में कोहरा छाया हुआ था.

तुर्की के मीडिया के मुताबिक ये जासूसी जहाज टोगो के एक जहाज से टकराया जिसमें जानवर ले जाए जा रहे थे.

समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिल्दिरिम ने रूसी प्रधानमंत्री दिमेत्री मेदवेदेव को इस हादसे के बारे में जानकारी दी है.

काले सागर में रहने वाले रुसी जंगी जहाजों का बेड़ा भूमध्यसागर में जाने के लिए बोस्फ़ोरस स्ट्रेट (जलसंधि) से होकर गुज़रता है.

लीमान जहाज पर तैनात नाविक दल के सभी 78 सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया है.