तेजस्वी और तेज प्रताप ने स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना, कहा- सरकार वेंटिलेटर नहीं मिलने पर खटिया का उपयोग करने की सलाह देगी

304

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर कोरोना से बचने के लिए मास्क की जगह गमछा का उपयोग करने की सलाह पर जमकर निशाना साधा है। कहा है कि अब सरकार वेंटिलेटर नहीं मिलने पर खटिया का उपयोग करने की सलाह देगी।

उन्होंने कहा है कि भाजपा नेता मास्क की जगह बिहारी गमछे का उपयोग करने को कहाने लगे हैं। इसी पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि सरकार मास्क उपलब्ण्ध कराने में असफल है। अब जल्द हीडाक्टरों को पीपीई कीट की जगह रेनकोट पहनने की सलाह भी स्वास्थ्य मंत्री देंगे। सरकार मास्क बनाने के लिए बुनकरों की मदद ले सकती है। लेकिन ऐसा करने की जगह मुफ्त की सलाह देने लगे हैं भाजपा के नेता।

उधर तेज प्रताप यादव ने भी स्वास्थ्य मंत्री पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि अब जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री एम्बुलेंस की जगह जुगाड़ गाड़ी का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे।