दरभंगा हवाई अड्डा के पास नदी में डूबने से 2 युवक की मौत। बैलेंस बिगड़ने के कारण बाइक नदी में जा समाई।

1623

दरभंगा/क्योटी: दरभंगा हवाई अड्डा सीतघरा पूल के पास कल दिनांक 19 अगस्त को रात्रि 10 बजे दर्दनाक हादसा हुआ, रात्रि 10 बजे मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों का बैलेंस बिगरने के कारण नदी में जा गिरा।

जानकारी के मुताबिक 2 युवक की मौत हो चुकी है मिर्तक चंदन साह पिता रामदेव साह रोहिलागंज निवासी एक अन्य मिर्तक राजेश राऊत पिता कैलाश राऊत सुंदरपुर निवासी है। इस हादसे में बाल बाल बचे तीसरे व्यक्ति राजन कुमार का कहना है के प्रसाद खाने के लिए वो तीनो ननौरा गांव जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक की लाइट परने के कारण मोटरसाइकिल चालक का बैलेंस बिगड़ गया और वह नदी में जा गिरे। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच का काफी मेहनत के बाद दोनो मिर्तक का शव बरामद किया गया। ख्वाजा रुस्तम की रिपोर्ट।