दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रॉली बैग में छिपाकर ले जा रहा था 44 लाख का सोना, बहरीन से आए युवक को कस्टम विभाग ने पकड़ा

380

दिल्ली हवाईअड्डे पर एक यात्री को कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी में धर-दबोचा है। उसने अपने ट्रोली बैग में सोना की तार बनाकर उसे छिपा रखा था। इसके अलावा उसने कच्चे सोने के आभूषण एक चेन व कड़ा पहन रखा था। छानबीन में वह उसके बारे में भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी की पहचान असगर अली के रूप में हुई है। उसके पास से करीब 880 ग्राम सोना बरामद हुआ है जिसकी कीमत करीब 44 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है। वह बहरीन से दिल्ली उड़ान संख्या आईएक्स-1940 में आया था। जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों को उस पर शक हुआ। जांच में उसके बैग में संदिग्ध सामान दिखा। बैग खोला तो उसमें सोने की तार को इस तरह छिपा रखा था कि वह बैग का ही हिस्सा लगे।

खंगाला जा रहा ब्यौरा:-अब आरोपी के पूर्व में की गई हवाईयात्राओं का ब्यौरा खंगाला जा रहा है। उससे पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसे यह सोना किसे व कैसे ठिकाने लगाना था।