दिल्ली के एलजी से मिलेगा शाहीन बाग का डेलीगेशन, सड़क खाली करने को तैयार नहीं प्रदर्शनकारी

370

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाहीन बाग से चार-पांच लोगों का एक डेलीगेशन एलजी हाउस जाएगा और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेगा. इस दौरान खुद दिल्ली पुलिस के डीसीपी भी साथ होंगे. पुलिस लगातार प्रोटेस्ट पर बैठे लोगों से हटने की अपील कर रही है. लेकिन लोग सड़क खाली करने को तैयार नहीं है. पहली बार इस मामले को लेकर एलजी से शाहीन बाग का डेलीगेशन मिलेगा.दिल्ली पुलिस कई बार प्रदर्शनकारियों से सड़क खाली करने की अपील कर चुकी है. सोमवार को भी दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था. यहां तक की पुलिस प्रदर्शन स्थल पर जाकर मंच से भी अपील कर चुकी है लेकिन लोग सड़क खाली करने को राजी नहीं हैं.