दिल्ली: चुनाव से पहले महिला सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, रोहणी में हुई वारदात

472

शुक्रवार देर रात प्रीति अहलावत नाम की महिला सब-इंस्पेक्टर की दिल्ली के रोहणी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. प्रीति अहलावत पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में तैनात थी।

दिल्ली: शुक्रवार देर रात प्रीति अहलावत नाम की महिला सब-इंस्पेक्टर की दिल्ली के रोहणी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. प्रीति अहलावत पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में तैनात थीं।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात बाइक सवार बदमाश ने प्रीति अहलावत नाम की महिला सब इंस्पेक्टर की रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी है. प्रीति अहलावत पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में तैनात थीं।

महिला पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज की मदद से हमलावर की पहचान में जुट गई है और घटना की जांच कर रही है.

पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से इस वारदात की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने प्रीति के परिजनों को भी सूचित कर दिया है और आपसी रंजिश की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक प्रीति जैसे ही मेट्रो स्टेशन से बाहर निकली तो बाइक सवार बदमाश ने करीब से उस पर तीन गोलियां चलाईं. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया. घटना शुक्रवार करीब 09:45 बजे की है.

बता दें की 8 फरवरी को दिल्ली में चुनाव है और चुनाव से ठीक पहले इतनी बड़ी घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. चुनाव के चलते दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं लेकिन इस घटना से सुरक्षा पर सवाल खड़े होते दिख रहे हैं.