गुरुग्राम के मेदांता अ
स्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित दिल्ली निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे मौत हो गई l मृतक को 6 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि वह कोरोना पॉजिटिव था।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल से मृतक की रिपोर्ट मांगी गई है, उसके बाद कुछ कह सकेंगे।
A 50-year-old person who had tested positive for #COVID19 & passed away at around 12 am: Gurugram District Administration #Haryana
— ANI (@ANI) April 19, 2020
अस्पताल में कोरोना संदिग्ध की मौत
बता दें कि मेदांता में बीते 24 घंटे में कोरोना संदिग्ध की यह दूसरी मौत है। इससे पहले शनिवार शाम को ही झारखंड के रांची निवासी कोरोना संदिग्ध एक बुजुर्ग की भी मौत हो गई थी। मूलरूप से झारखंड के रांची निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग को एयलिफ्ट कर बिहार से गुरुवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल लाया गया था। यहां इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई, बुजुर्ग में कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद उन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि शनिवार को ही बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। इस मामले में जिला स्वास्थ्य विभाग ने मृतक में अभी कोरोना की पुष्टि नहीं की है। सिविल सर्जन डॉ. जे.एस. पूनिया ने बताया कि उन्होंने अस्पताल से इस मरीज की पूरी जानकारी मांगी है। वहां से जानकारी मिलने के बाद ही कुछ स्पष्ट कह पाएंगे।