दिल्ली में शराब खरीदने वालों पर की गई फूलों की बारिश, देखें VIDEO

343

कोरोना संकट के बीच चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकारें अब शराब का सहारा ले रही हैं। इसका प्रमाण लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें फिर से खोलकर सरकारों ने दे दिया है। इसके साथ ही सरकारों ने शराब पर टैक्स भी बढ़ा दिया है। दिल्ली सरकार ने भी राजधानी में मंगलवार से शराब 70 प्रतिशत तक महंगी कर दी है। दिल्ली सरकार के उपायुक्त (आबकारी ) संदीप मिश्रा ने सोमवार देर रात यह आदेश जारी किया।

शराब की कीमतें बढ़ने के बावजूद दिल्ली के चंदर नगर इलाके में मंगलवार को शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतार में खड़े लोगों पर एक शख्स ने फूलों की की वर्षा कर उनका स्वागत किया। इसका कारण पूछे जाने पर उस व्यक्ति ने कहा कि आप हमारे देश की अर्थव्यवस्था हैं, सरकार के पास कोई पैसा नहीं है।

गौरतलब है कि चालीस दिन बाद सोमवार को शराब की दुकानें जब फिर से खोली गईं, तो दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ गई थी। कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन भी किया गया था। कई जगह शराब की दुकानों को भीड़ के अनियंत्रित होने और सामाजिक दूरी का पालन न करने की वजह से बंद भी करना पड़ा। 

यही नहीं, कई जगह भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्के बल का इस्तेमाल भी करना पड़ा था। इसके बाद दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने की सूरत में यह छूट वापस लेने की बात कही थी। 

ध्यान रहे कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार से लॉकडाउन की अवधि दो और सप्ताह के लिए बढ़ा दी थी। साथ ही  ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब और तंबाकू की दुकाने खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया था कि दुकानदारों के साथ-साथ खरीदारों को भी सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना होगा। 

दिल्ली में 70 फीसदी महंगी हुई शराब

राजधानी दिल्ली में आज से शराब सेवन करने वालों को अपनी जेबें और अधिक ढीली करनी पड़ेंगी। दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री पर आज से ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगा दी है। इस कारण अब लोगों को शराब के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 70 फीसदी और जोड़कर पैसे अदा करने होंगे। 

दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 4,900 के करीब पहुंचा

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 349 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,898 पहुंच गई। दिल्ली सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई। रविवार को कोविड-19 के 427 नए मामले सामने आए थे जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,549 पहुंच गई। यह एक दिन में पुष्ट मामलों की सबसे अधिक संख्या थी। दिल्ली में अब तक 64 लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। राजधानी में 40 दिन से लागू सख्त लॉकडाउन के बीच सोमवार को थोड़ी राहत मिलने के पहले ही दिन लोगों द्वारा शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन नहीं किए जाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अगर लोग किसी इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो सरकार उस इलाके में दी गई सभी रियायतें वापस ले लेगी।

शराब की दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी के मानदंडों की धज्जियां उड़ाते हुए ग्राहकों को देखते हुए दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने एक रिपोर्ट तैयार की जिसमें अनुसार लोगों की भीड़ से बचने के लिए शराब की बिक्री का समय बढ़ाया जा सकता है।