दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र की अपहरण के बाद हत्या, 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी

561

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. उसके परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. पुलिस की नाकामी के चलते छात्र आयुष नौटियाल को जान गंवाना पड़ी.पुलिस को अपहरणकर्ताओं की लोकेशन भी कई बार मिली पर वह कुछ नहीं कर पाई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में इशाद नाम के 26 साल के युवक को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर अजय चौधरी के अनुसार आरोपी इशाद ने पुलिस को बताया कि वह मृतक आयुष से डेटिंग ऐप के जरिए मिला था और 22 मार्च को ही तीसरी मुलाकात के दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया जिसके बाद इशाद ने हथोड़े से वार करके आयुष की हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक के परिवार को उसी के फोन से व्हाट्सऐप कॉल करके 50 लाख की फिरौती मांगी थी.

पालम थाने की पुलिस की नाकामी के चलते दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र की हत्या हो गई. छात्र आयुष का अपहरण करने के बाद पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. फिरौती न मिलने पर उसकी हत्या कर दी गई. छात्र आयुष नौटियाल दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामलाल आनंद कॉलेज में पढ़ता था. वह बी कॉम की पढ़ाई कर रहा था. गत 22 मार्च को आयुष घर से कॉलेज जाने के लिए निकला लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा. इस पर उसके परिवार को चिंता हुई और उसे हर जगह ढूंढना शुरू किया गया. मामले की पुलिस को खबर दी गई.