दिल्ली सरकार ने केंद्र से निजी ऑफिसों में 50% स्टाफ बुलाने की मांगी छूट

311

लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर दिल्ली की जनता से मिले सुझाव दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को भेज दिए हैं। 18 मई से शुरू होने वाले लॉकडाउन-4.0 में दिल्ली में रियायतें मिलने की उम्मीद है। निजी ऑफिसों में 33 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत कर्मचारियों को बुलाने पर छूट मिल सकती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी निजी ऑफिसों में 50 प्रतिशत स्टाफ को बुलाने की छूट मांगी है। साथ ही सभी ऑफिसों में सैनिटाइजर और मास्क अनिवार्य किए जाने की भी मांग दिल्ली सरकार ने की है।

लॉकडाउन के चौथे चरण में दिल्ली में सभी निजी ऑफिसों को सप्ताह में एक बार पूरी तरह से सैनेटाइज करना अनिवार्य होगा। ऑफिसों में आने वाले सभी कर्मचारियों की रोजाना प्रवेश करते वक्त थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। दिन में एक से अधिक बार ऑफिस में प्रवेश करने पर हर बार कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य होगी। कार्यालयों में काम करते वक्त भी सभी कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। लॉकडाउन के चौथे चरण में दिल्ली सरकार की ओर से इस बाबत अधिसूचना भी जारी की जाएगी।

बाजारों में साफ-सफाई का काम शुरू

नई दिल्ली  (व.सं.) | दिल्ली में बाजारों को खोलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। व्यापारिक संगठन सफाई और सैनिटाइजेशन अभियान चला रहे हैं। कई बाजारों के व्यापारिक संगठनों ने बैठक कर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराने के लिए मंथन शुरू कर दिया है।

चांदनी चौक में सफाई अभियान चला : कूचा महाजनी में शनिवार को व्यापारिक संगठनों के अनुरोध पर निगम ने सफाई अभियान चलाया। द बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन, कूचा महाजनी के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने बताया कि सोमवार से दुकान खुलने की उम्मीद है

कश्मीरी गेट ऑटो पार्ट्स मार्केट का सैनिटाइजेनश : भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से शनिवार को कश्मीरी गेट ऑटो पार्ट्स मार्केट में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। मंडल के महामंत्री हेमंत गुप्ता ने बताया कि बाजार खुलने की संभावना है, इसे ध्यान में रखते हुए मंडल चरणबद्ध तरीके से पिछले कई दिनों से सैनिटाइजेशन अभियान चला रहा है।

वहीं सरोजिनी नगर मिनी मार्केट में सिर्फ दो ही गेटों से प्रवेश की सुविधा दी जाएगी, इन गेटों पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर उपलब्ध होगा। सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए एक मीटर की दूरी का रेखांकन कराया जाएगा।

…इधर चांदनी चौक में 31 मई तक खुद बढ़ाया लॉकडाउन

चांदनी चौक के चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल ने 31 मई तक दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है। मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव के अनुसार चांदनी चौक के आसपास कंटेनमेंट जोन क्षेत्र हैं, ऐसे में दुकानदारों, कर्मियों और ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि बंदी खत्म होने से 10 दिन पहले सभी दुकानदारों को सूचित करें।

बसें दौड़ाने को डीटीसी तैयार

नई दिल्ली (का.सं.)। डीटीसी ने बसें दौड़ाने के लिए कमर कस ली है। चालकों और कंडक्टर को सूचित किया जा चुका है। लॉकडाउन के चौथे चरण में अगर केंद्र सरकार से सार्वजनिक वाहनों के चलाने की अनुमति मिलती है तो सोमवार से सड़कों पर बसें दौड़ती नजर आएंगी।

बसें हर फेरे के बाद सैनिटाइज होंगी : बसों के चलने पर हर फेरे के बाद उन्हें सैनिटाइज किया जाएगा। बस टर्मिनल पर ही सैनिटाइन करने की ही व्यवस्था की जा रही है, इससे बस को डिपो भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

20-22 यात्री ही कर सकेंगे सफर : एक बस में 20 से 22 यात्रियों को सफर की अनुमति होगी। दो सीटों के बीच एक यात्री बस में बैठे, उसे लेकर सीटों पर निशानदेही भी हो सकती है। सामाजिक दूरी का ठीक ढंग से पालन हो, उसके लिए बस मार्शल तैनात रहेंगे।

एसी बसों पर असमंजस की स्थिति

एसी बसें चलाने को लेकर असमंजस की स्थिति है। परिवहन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग से सलाह मांगी है। ऐसा माना जा रहा है कि एसी चलने की वजह से कोरोना का संक्रमण तैजी से फैलता है। डीटीसी लगभग 3741 बसों का परिचालन करता है, जिसमें 1000 एसी बसें हैं।