दिल्ली हिंसा एक सोची समझी साजिश का नतीजा है स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे लोगों को उनकी सुरक्षा का आश्वासन देना सरकार की जिम्मेदारी है: इंजीनियर ओबैदुल्लाह

572

बिहार मुस्लिम युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग में सलाहकार सदस्य इंजीनियर ओबैदुल्लाह ने दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली में हिंसा और मौत की घटना बहुत अफसोसजनक है घटना की जितनी निंदा की जाए उतना ही कम है! उन्होंने हत्या और खून का माहौल बनाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा है कि दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा भड़काया गया है, जिसमें कई लोगों, विशेषकर मुसलमानों के जीवन को लक्षित किया गया है और वित्त की हानि खेदजनक है। यह बहुत चिंता का विषय है कि उन्होंने मुसलमानों के घरों में महिलाओं और लड़कियों का बलात्कार किया और मस्जिदों में इमामों और मुअज़्ज़ुनों की हत्या किया और मस्जिद की मीनार पर भगवा झंडा फहराया यह चिंता का विषय है!इंजीनियर ओबैदुल्लाह ने कहा कि दिल्ली और उसके आसपास रहने वाले लोग भयभीत हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ऐसे समय मे सरकार के पास उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की एक बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसा लगता है जैसे दिल्ली पुलिस कानून और व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है या किसी के इशारे पर काम कर रही है!

हम माँग करते हैं कि दिल्ली पुलिस किसी भी परिस्थिति में कानून व्यवस्था को काबू में रखने की कोशिश करे ताकि पुनः साम्प्रदायिक दंगा न हो!एसोसिएशन ऑफ इंडियन इंटेलेक्चुअल मुस्लिम के संयोजक टीएम जिया-उल-हक ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान स्थिति की आवश्यकता है और यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम दंगा पीड़ितों के लिए राहत कार्य करें साथ ही उन्होंने विशेष रूप से कहा कि मस्जिदों के ईमाम एवं समाज के गणमान्य लोग दंगा पीड़ितों के लये हर संभव मदद करें और शहीद हुए मस्जिदों के पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए बौद्धिक अभिजात वर्ग अहम किरदार निभाएं!ऑल इंडिया ह्यूमन केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना फरहान अख्तर ने कहा कि भाजपा सरकार साजिश के तहत नागरिकता कानून को हिंदू -मुस्लिम मुद्दे ’के रूप में पेश कर रही है और उन्हों ने चेतावनी दी कि नफरत और विभाजन की राजनीति करने वाले सचेत हो जाएं अन्यथा जनता खुद उन्हें सबक सिखाएगी। इस अवसर पर मौलाना अबरार खान नदवी, चौधरी जमशेद अहमद और बिहार मुस्लिम युवा मोर्चा के सचिव सैयद शारब इकबाल आदि उपस्थित थे।