दिल्लीः यात्रियों की सुविधा के लिए 68 मेट्रो स्टेशनों के पास बनेंगी अलग लेन

525
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने इसकी शुरुआत कर दी है। सबसे पहले समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर मेट्रो लाइन के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास प्रयोग होगा।

नई दिल्ली  मेट्रो स्टेशनों के पास ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने और यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ने मल्टी-मॉडल इंटिग्रेशन (एमएमआइ) सुविधा विकसित करने की योजना तैयार की है। इसके तहत फेज तीन के 68 मेट्रो स्टेशनों के पास पैदल यात्रियों, बगैर मोटर से चलने वाले वाहनों (साइकिल, रिक्शा) और ऑटो, बस आदि वाहनों के लिए अलग-अलग लेन बनाई जाएंगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने इसकी शुरुआत कर दी है। सबसे पहले समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर मेट्रो लाइन के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास प्रयोग होगा। छतरपुर स्टेशन के पास एमएमआइ सुविधा विकसित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीएमआरसी का कहना है कि छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास यह मॉडल सफल होने के बाद फेज तीन के स्टेशनों के पास भी सड़क पर अलग-अलग लेन की सुविधा विकसित की जाएगी। फेज तीन की परियोजनाओं के तहत दिल्ली में 78 मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिसमें से 68 मेट्रो स्टेशनों के पास एमएमआइ सुविधा विकसित की जाएगी। इस परियोजना में यूटीपैक (यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग) सलाहकार की भूमिका निभा रहा है और डिजाइन तैयार कर रहा है। डीएमआरसी का कहना है कि स्टेशनों के आसपास 300 मीटर के दायरे में एमएमआइ मॉडल विकसित किया जाएगा, जिसमें पैदल यात्रियों, रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यात्रियों के लिए अलग से लेन होगा। साइकिल, ऑटो व बसों के लिए भी अलग लेन होगी ताकि वाहनों को जाम का सामना नहीं करना पड़े।