देवबंद में मॉब लिंचिंग पर विरोध प्रदर्शन मुस्लिम समाज में आक्रोश

577

झारखंड में धार्मिक घृणा के चलते तबरेज अंसारी की हत्या और देश मे बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं के विरोध में यूपी के देवबंद में मुस्लिम समाज ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।  देवबंद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ईदगाह के विशाल मैदान में जनसभा हुई, जिसमें प्रदर्शनकर्ताओं ने ऐसा घटनाओं पर अंकुश लगाने और कानून बनाकर मॉब लिंचिंग के दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।

जमीयत उलमा-ए-हिन्द जिला कार्यकारणी व कारवां अमन व इंसाफ के बैनर तले हुए इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक इमरान मसूद समेत जिले की कई बड़े नेता शामिल हुए।