देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने सरकार को 2,207 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

539

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने वर्ष 2016-17 के लिये सरकार को लाभांश के रूप में 2,207 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. पिछले साल के मुकाबले यह राशि 15.8 प्रतिशत अधिक है.

एलआईसी ने अपने बयान में कहा कि 95 प्रतिशत अधिशेष राशि पॉलिसी धारकों को बोनस के रूप में वितरित करने के बाद शेष 5 प्रतिशत का भुगतान सरकार को उसके हिस्से के रूप में किया गया। जिसका मूल्य 2,206.70 करोड़ रुपये है.

एलआईसी के चेयरमैन वी के शर्मा ने 31 मार्च 2017 तक के मूल्यांकन से उत्पन्न अधिशेष में सरकार के हिस्से के रूप में वित्त मंत्री अरुण जेटली को अधिशेष राशि का चेक भेंट किया. मार्च में समाप्त आलोच्य वर्ष के लिये कंपनी का कुल अधिशेष 44,134 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले के मुकाबले यह 16.14 प्रतिशत अधिक रहा। इससे पिछले साल यह राशि 38,000 करोड़ रुपये रही थी.

बीमा कंपनी 25.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का प्रबंधन करती है और साल 2016-17 में उसकी सालाना आय 4.92 लाख करोड़ रुपये है.