देश में अम्न एवं सलामती कि दुआओं के साथ संपन्न हुआ बघोनी,ताजपुर,समस्तीपुर का तब्लीगी इज्तमा

1557
इज्तमा में आये लोगों की तश्वीर – फोटो आभार – वसीम आलम
इज्तमा में आये लोगों की तश्वीर – फोटो आभार – वसीम आलम

समस्तीपुर-22,23,तथा 24 अप्रैल को आयोजित 3 दिवसीय तब्लीगी इज्तमा का आयोजन हुआ बताया जा रहा है कि यह इज्तमा देश का सबसे बड़ा इज्तमा था जिसमे दूर दराज से उलमा ए दीन एवं अल्लाह की राह में अपना वक़्त देने के लिए आये पूरे दुनिया से शामिल हुए।ज्ञात हो कि इस बड़े इज्तमा में 45%लोग विदेशी मुल्कों से शामिल हुए बताया जाता है कि लग भग 12 लाख लोग इसमे शामिल हुए इसकी तैयारी (बनावट) तक़रीबन 3 माह से चल रहा था जिसमे दूर दराज के इलाके से हज़ारों मुस्लिम भायों ने अपना श्रमदान दिया अंतः यह बड़ा आयोजन पूरे दुनिया मे अम्न और शांति के दुआओं के साथ संपन्न हुआ दुआ तब्लीगी जमात के अमीर मौलाना साद साहेब ने कराई और हज़ारों संख्या में लोग देश एवं दुनिया के अलग अलग हिस्सों में अपनी मर्ज़ी से इस्लाम की तबलीग के लिए फैल गए।