दो साल बाद लालू यादव से मिलकर भावुक हुईं राबड़ी देवी, बेटी मीसा भी साथ

421

रांची का रिम्‍स अरसे बाद राजनीतिक दंपती लालू-राबड़ी मुलाकात का गवाह बना.यहां पति लालू प्रसाद यादव से मिलते ही बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी बेहद भावुक नजर आईं.पेइंग वार्ड के कोरिडोर में बैठकर दंपती ने घंटों बातें कीं.घर-परिवार से लेकर पार्टी-पॉलटिक्‍स हर मसले पर दोनों के बीच गहन चर्चा हुई.इस दौरान मीडिया के कैमरों की नजरें दोनों पर लगातार बनी रहीं.
लालू -राबड़ी की एक साथ झलक पाने के लिए यहां बड़ी संख्‍या में राजद के कार्यकर्ता भी पहुंचे .करीब ढाई घंटे की मुलाकात के बाद लालू से मिलकर राबड़ी देवी और मीसा भारती निकल गईं.मीडिया कर्मियों से किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की.पुलिस प्रशासन के सहयोग से निकलने के बाद दोनों गाड़ी में बैठ कर पेइंग वार्ड से रवाना हो गईं.