नवजीवन हेल्थ केयर के दूसरी स्थापना दिवस। सीनियर डॉक्टर ने ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका को बताया अहम।

797

बिस्फी। आज़ समाज मे ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका को नजर अंदाज करना किसी भी हालत में उचित नही है।यह बातें आज प्रखंड क्षेत्र के नरसाम बाजार स्थित नवजीवन हेल्थ केयर सेंटर की दूसरी स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली अपोलो अस्पताल से आए डा.अमित कुमार साह ने कहा।अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा इस कोरोना लहर के समय शहरों के डॉक्टर अधिक फि लेते थे औऱ रोगियों से दूरी बनाकर ही इलाज करते थे।यह किसी भी स्थिति में उचित नही है जब डॉक्टर रोगी से बचेंगे तो रोगी की जान कैसे बचेगी।इस समय में यदि ये ग्रामीण चिकित्सक अपनी क्षमता के अनुसार रोगियों की सेवा नही करते तो आज स्थिति दूसरी ही होती।उन्होंने लोगो से चिकित्सको की प्रति अपना विश्वास बनाए रखने को कहा एवं उन्होंने चिकित्सकों से भी लोगो के विश्वास पर खड़े उतरने की सलाह दी।मुखिया संघ के संयोजक छोटे पंजियार ने कहा कि इस ग्रामीण क…