नसीरुद्दीन शाह को अपना गुरु मानती हैं ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की एक्ट्रेस

649

नई दिल्ली: फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ से चर्चा में आईं एक्ट्रेस आहाना कुमरा दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को अपना गुरु मानती हैं. उनका कहना है कि नसीर साहब ने उनके करियर में अहम भूमिका है. नसीरुद्दीन के मार्गदर्शन में एक थिएटर स्टूडेंट के रूप में अपना करियर शुरू करने वालीं आहाना इन दिनों ‘द फादर’ नाटक में उनके साथ काम कर रही हैं. आहाना ने कहा, “नसीरुद्दीन सर ने मेरे करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह मेरे गुरु हैं, मुझे जब भी संदेह होता है, उनके पास जाती हूं.”

उन्होंने कहा, “मैंने उनके साथ पहली इंडी फिल्म (‘द ब्लूबेरी हंट’) में काम किया था, लेकिन उनके साथ दोबारा काम करना बेहतरीन होगा. वह अद्भुत अभिनेता हैं और सिनेमा के प्रति उनका उत्साह कुछ ऐसा है कि जब भी मैं उनके साथ होती हूं, बहुत कुछ सीखने को मिलता है. बड़े पर्दे पर नसीर सर के साथ दोबारा काम करना सपना पूरा होने जैसा होगा.”