नितीश कुमार कल दिल्ली के बदरपुर में,जदयू प्रशिक्षण शिविर का करेंगे उद्घाटन

509
File Photo :आरिफ राजा खान दिल्ली के जंतर मंतर पर एक प्रोटेस्ट मे

नई दिल्ली: दिल्ली मे होने वाले विधनसभा चुनाव को लेकर तयारी शुरु हो गई है बिहार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड भी दिल्ली मे अपना पैर जमाना चाह रही है इसी को देखते हुए जदयू अभी महीना भर पहले चुनाव कराकर अपना संगठनात्मक ढाँचे को मजबूत किया है।

कल दिल्ली के बदरपुर विधानसभा मे कार्यकर्त्ता  प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री वा जदयू के रास्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शमील हो रहे हैं

जदयू के ओखला विधनसभा अध्यक्ष आरीफ़ राजा खान कहते हैं जदयू रास्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय के नेतृत्व चुनाव विकास के मुद्दे पर चुनाव मजबूती से लड़ेगी।

आरीफ़ कहते हैं कल कार्यकर्त्ता  प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इसी लिये किया जा रहा है ताकी हम मजबूती के साथ विधनसभा चुनाव लड़ें।