निफ्टी दूसरे दिन भी रिकॉर्ड हाई पर, सेंसेक्स 32,522 के स्तर पर खुला

398

कारोबार के दूसरे दिन मंगलवार को भी घरेलू मार्केट ने तेजी के साथ शुरुआत की है. अमेरिकी बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से घरेलू मार्केट भी लगातार तेज बना हुआ है. निफ्टी मंगलवार को 10 हजार के पार रहा. निफ्टी 22 अंक बढ़कर ऑलटइाम हाई के स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी 10176 अंक पर खुला. वहीं, सेंसेक्स 99 अंक बढ़कर 32,522 अंक पर रहा.

 कारोबारी हफ्ते की तेज शुरुआत

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत बाजार ने रिकॉर्ड रच कर की है. एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से निफ्टी सोमवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. वहीं, सेंसेक्स भी 200 अंकों से बढ़ा था. सोमवार को निफ्टी ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़कर 10,150 के आंकड़े को पार किया. इससे पहले अगस्त में निफ्टी 2 अगस्त को 10,137 पर पहुंचा था. सोमवार को निफ्टी जहां 10,157 अंकों की नई ऊंचाई पर पहुंचा. वहीं, सेंसेक्स ने 191 बढ़कर 32463 अंक पर कारोबार किया.

कमजोर हुआ रुपया

रुपये के लिए कारोबार का दूसरा दिन सुस्त रहा. मंगलवार को रुपये की कमजोर शुरुआत हुई. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे टूटा. रुपया एक डॉलर के मुकाबले 64.18 के स्तर पर खुला.

मजबूत अमेरिकी मार्केट से मिला बूस्ट

मजबूत अमेरिकी मार्केट से घरेलू मार्केट को बूस्ट मिला है. इसकी ही बदौलत कारोबार के दूसरे दिन घरेलू मार्केट मजबूती के साथ खुला.