नियोजित शिक्षकों के समर्थन में उतरे पप्पू यादव

461
फाइल फोटो

पप्पू यादव ने कहा कि शिक्षकों को प्रदर्शन की अनुमति भी नहीं दी जा रही. यह नेपोलियन और हिटलर का देश नहीं है. शिक्षकों की बात नहीं मानी गई तो हंगामा होगा.

बिहार सरकार की कार्रवाई की चेतावनी को धता बताते हुए नियोजित शिक्षकों ने शिक्षक दिवस नहीं मनाया. इसके साथ ही ‘समान काम-समान वेतन’ की मांग को लेकर हजारों की संख्या में जुटकर विरोध-प्रदर्शन किया और धरने पर बैठे. गुरुवार की सुबह से ही राजधानी के आर ब्लॉक से लेकर गर्दनीबाग इलाका सील रहने के बाद भी शिक्षक अपनी रणनीति में कामयाब हुए और गर्दनीबाग में हजारों की संख्या में पहुंचकर प्रदर्शन किया. शिक्षकों की इस मांग को जन अधिकार पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है और पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन शिक्षकों के साथ धरने पर बैठ गए.

पप्पू यादव ने शिक्षा मंत्री को कहा ‘गोबर’
पप्पू यादव ने नियोजित शिक्षकों के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को नासमझ करार देते हुए आपत्तिजनक शब्द का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, ‘शिक्षा मंत्री गोबर हैं, उन्हें कुछ नहीं पता. शिक्षकों को समान वेतन देना ही होगा

‘नेपोलियन और हिटलर का देश नहीं’
जाप नेता ने कहा, ‘नियोजित शिक्षकों को प्रदर्शन की अनुमति भी नहीं दी जा रही. यह नेपोलियन और हिटलर का देश नहीं है. शिक्षकों की बात नहीं मानी गई तो हंगामा होगा. सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया हुआ है.’ उन्होंने कहा कि शिक्षकों के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.