निर्भया केस : पवन जल्लाद ने मेरठ जेल में खुलवाया फांसीघर, 20 जनवरी को जाएगा तिहाड़

734

निर्भया के चार गुनाहगारों को फांसी पर चढ़ाने की तैयारी कर रहा पवन जल्लाद गुरुवार को मेरठ जेल पहुंचा। उसने फांसीघर खुलवाया और जायजा लिया। इसके बाद जेल अधिकारियों से फांसी से संबंधित आवश्यक बिंदुओं पर बातचीत की। बाताया जा रहा है कि 20 जनवरी को पवन को तिहाड़ जेल पहुंचना है।

पटियाला हाउस कोर्ट दो दिन पहले ही निर्भया के चार दोषियों का डेथ वारंट जारी कर चुकी है। 22 जनवरी की सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल दिल्ली में इन्हें एकसाथ फांसी दी जाएगी। इसके लिए मेरठ से पवन जल्लाद को बुलाया गया है। मेरठ में हापुड़ रोड पर कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रहने वाला पवन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। वह उप्र कारागार सेवाओं की तरफ से अधिकृत जल्लाद है। उसे वेतन के रूप में उप्र सरकार से हर महीना पांच हजार रुपये भी मिलते हैं।

जेल के सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को पवन जल्लाद मेरठ जेल पहुंचा। रजिस्टर में अपनी हाजिरी लगाई। इसके बाद उसने जेल अधिकारियों से कहकर फांसीघर खुलवाया। प्लेटफॉर्म की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई की स्थिति देखी। पूरे फांसीघर को देखने के बाद पवन ने जेल अधिकारियों से बातचीत की। फांसी से संबंधित आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा हुई। बता दें कि सभी जेलों में फांसीघर एक स्टैंडर्ड साइज के बने हुए हैं। मेरठ के जेल अधीक्षक डॉ. बीडी पांडेय ने बताया कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने अभी जल्लाद पवन को बुलाने के लिए तारीख तय नहीं की है। तिहाड़ से निर्देश प्राप्त होते ही पवन को दिल्ली भेज दिया जाएगा।