नीतीश के इस्‍तीफे और महागठबंधन में टूट पर कांग्रेस ने कहा ‘हमें गहरी निराशा हुई है’

468
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की खबर से हमें गहरी निराशा हुई है.

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार द्वारा इस्तीफा दिए जाने पर पर गहरी निराशा जाहिर की. कांग्रेस ने कहा कि पार्टी महागठबंधन के घटकों के बीच उपजे वैचारिक मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेगी, ताकि पांच साल के लिए मिले जीत के जनादेश का सम्मान किया जा सके.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की खबर से हमें गहरी निराशा हुई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में हम, खासतौर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भीतर नीतीश कुमार के लिए एक राजनेता के रूप में बहुत सम्मान है”.

उन्होंने कहा, “बिहार के लोगों ने महागठबंधन को उसकी नीतियों, सिद्धांतों और सामूहिक नेतृत्व के आधार पर पांच साल का जनादेश दिया था”.

सुरजेवाला ने कहा कि 2015 की जीत भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक जनादेश भी थी, जिन्होंने बिहार के लोगों का अपमान करने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा, “बिहार के लोगों ने हमारी नीतियों, सिद्धांतों और नेतृत्व के आधार पर महागठबंधन को सम्मान दिया”.