नोएडा: वाहन चेकिंग के समय पुलिस ने कार पर मारा डंडा, हार्ट अटैक से युवक की मौत

400

नोएडा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जब वाहन चेकिंग को लेकर पुलिस से नोकझोंक में एक युवक को हार्ट अटैक आ गया. आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक कार में अपने पिता के साथ जा रहा था. युवक का नाम गौरव है आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कार में डंडा मारकर रोका तो पिता-पुत्र ने इस पर आपत्ति की. पुलिसकर्मियों से बहस के दौरान युवक को हार्ट अटैक आया और और वह गिर पड़ा. इसके बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत गई.

पिता मूलचंद शर्मा के मुताबिक नोएडा की तरफ मुड़ते ही रास्ते में कुछ पुलिसकर्मी खड़े थे, जिन्होंने चलती गाड़ी पर जोर से डंडा मारकर रोका. गौरव और उसके पिता ने इसका विरोध किया. इस बात पर नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी अभद्रता पर उतर आए.

नोएडा के एसएसपी से करेंगे लिखित शिकायत
गहमागहमी के बीच अचानक गौरव बेसुध होकर गिर पड़ा और उनकी सांसें थम गईं. गौरव की हालत देखकर माता-पिता सकते में आ गए. परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मी मदद करने के बजाय वहां से चुपचाप चले गए. इस हादसे के चलते गौरव की छह साल की मासूम बेटी ताशी के सिर से पिता का साया उठ गया है. मृतक गौरव के पिता मूलचंद शर्मा ने बताया कि इस घटना की लिखित शिकायत वो मंगलवार को एसएसपी नोएडा से करेंगे.