पटना में पेड़ गिरा,अधिकारी समेत 10 पुलिस के जवान जख्मी

657

पटना : पुलिस लाइन में बारिश के कारण अचानक पेड़ गिरने से 10 लोग जख्मी हो गए हैं.सभी को दूसरे पुलिसकर्मियों की मदद से पीएमसीएच में ले जाया गया है.जहां उनका इलाज चल रहा है .2 की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

मंगलवार की रात तेज बारिश हुई .जिसमें यह घटना घट गई है.पेड़ शस्त्रागार वाले रूम में पेड़ गिरा.ठीक उसी के साथ बगल में पुलिस वाले बैरक में सोए थे.अचानक से बारिश के कारण विशाल पेड़ उनके शरीर पर आ गया.

गांधी मैदान में भी रेड क्रॉस के सामने कई पेड़ गिरे हैं.पटना के अन्य स्थानों से भी पेड़ गिरने की ख़बर है.कल रात जम कर बारिश हुई है.पूरी राजधानी पानी पानी हो गई है.