पत्रकार के आसामयिक निधन पर AIRA (बिस्फी) के बैनर तले शोक सभा का आयोजन

257

 

बिस्फी /तौहीद : ऑल इंडिया रिपोर्ट्स एसोसिएशन प्रखंड इकाई बिस्फी के बैनर तले मध्य विद्यालय खंगरैठा के प्रांगण में जयनगर के पत्रकार सुनील कुमार के असामयिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया । सभा मे उपस्थित पत्रकार एवं गणमान्य लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की । कार्यक्रम की अध्यक्षता आईरा के प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर लाल दास ने किया । सभा को संबोधित करते अध्यक्ष ने कहा कि सुनील कुमार एक निष्पक्ष एवं वेवाक पत्रकारिता करने वाले थे । बहुत कम समय मे ही उन्होंने जयनगर की आवाज को बुलंद कर अपनी पहचान बनाया । पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी योगदान अनुकरणीय है । सभा में वरिष्ठ पत्रकार विष्णुदेव सिंह यादव,सचिदानन्द चौधरी , जीवन झा, सत्यनारायण यादव,मो.मिनहाज ,मो .मुन्ना,मो. तौहीद अली,मो. सेराज, शंकर प्रसाद , संतोष गिरी ,राकेश कुमार , मो.कैफ के अलावे शिक्षक संघ जिला संयोजक डॉ विजय चन्द्र घोष,भाकपा अंचल मंत्री महेश यादव, राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।