पनामा मामले में पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

404

इस्लामाबाद: पनामा पेपर्स घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. हालांकि यह वारंट जमानती है. कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि उन्हें 25 सितंबर को अदालत के समक्ष पेश करे.

कोर्ट ने गैरमौजूदगी पर जताया था रोष
भ्रष्टाचार-विरोधी प्रहरी संस्था राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनके बच्चों और डार के खिलाफ दर्ज कराए गए जालसाजी के मामलों की सुनवाई कर रही अदालत ने 8 सितंबर को 67 वर्षीय मंत्री की गैरमौजूदगी पर रोष जताया था. डार के प्रोटोकोल अधिकारी उनकी ओर से पेश हुए और अदालत को सूचित किया कि मंत्री देश से बाहर थे और लौटने पर अदालत के सामने पेश होंगे. बहरहाल, वह डार के देश लौटने की कोई नियत तारीख नहीं बता पाए. डार पर आय से अतिरिक्त संपत्ति रखने का आरोप है.

एनएबी के अधिवक्ता सरदार मुजफ्फर ने अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया. अदालत ने उसे स्वीकार कर लिया. न्यायाधीश मोहम्मद बशीर ने पुलिस को डार को गिरफ्तार करने और 25 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई पर पेश करने के निर्देश दिए हैं. बहरहाल, डार 10 लाख रुपये की जमानत जमा कर गिरफ्तारी से बच सकते हैं. न्यायाधीश ने 25 सितंबर को डार के पेश नहीं होने पर गैर-जमानती वारंट जारी करने की चेतावनी दी है.