पप्पू यादव आज राहत सामग्री लेकर निकले पटना की सड़कों पर

514

पटना: पप्पू यादव आज राहत सामग्री लेकर निकले पटना की सडको पर निकले लोगों के बिच खाने की सामग्री, पीने के लिये पानी और नगद रुपय बाढ़ पीड़ितों मे बाटी।

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्त्ता पटना के राजेन्द्र नगर, कंकड़ बाग़,बिस्कोमन आदी जगहों पर राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं

छात्र जन अधिकार पार्टी के नेता मोहम्मद मोनाज़ीर  आलम ने बताया के राहत सामग्री जन जन तक पहुंचाने का काम हमारी पार्टी कर रही है  बिहार मे एक बड़ी त्रासदी आई है और इस पर राजनीती नही होनी चाहिये। सरकार एक दम सकुन की नीन्द सो रही है राहत सामग्री पहुंचाने के लिये हम सब आगे आरहे हैं।