पानी टैंकर वाहन ने युवक को कुचला,मौत- बिस्फी, नाहस

376
कागजी कार्यवाई करते पतौना थाना प्रभारी
कागजी कार्यवाई करते पतौना थाना प्रभारी

पानी टैंकर वाहन ने युवक को कुचला,मौत

मधुबनी : पतौना ओपी क्षेत्र के नाहस गांव में एक बाइक सवार युवक को पानी के टैंकर ने रौंद दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल लालदेव यादव के पुत्र 26, सुमित कुमार यादव को स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से अस्पताल इलाज के लिए लेजा रहा था।लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया।

मृतक के परिजन
                              मृतक के परिजन

सूचना मिलने पर पतौना औपी अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। मृतक दों भाईयों में सबसे बड़ा था। मृतक सुमित कुमार ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था जिस टैंकर से युवक की मौत हुई है वह नरसाम से सिमरी तक सड़क बनायी जा रही एक संवेदक की बतायी जा रही है।

घटना के समय मृतक सुमित कुमार स्थानीय नाहस बाजार से बाइक से घर वापस लौट रहा था।मामले को लेकर मृतक की मां के द्वारा पतौना ओपी में आवेदन दिया गया है।