कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार का एक वीडियो जारी कर देश को संबोधित किया। वीडियो में पीएम मोदी ने पूरे देश की एकजुटता दिखाने के लिए जनता से अपील की कि वो 5 अप्रैल को रात 9 बजे नौ मिनट के लिए अपने घर की सारी लाइट बंद कर मेन गेट, बालकनी या छत पर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाएं। पीएम मोदी की इस अपील पर सभी के रिएक्शन आ रहे हैं। हेमा मालिनी ने भी पीएम की अपील का समर्थन किया है।
हेमा मालिनी ने ट्वीट किया, ‘हमें घातक कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शपथ लेनी चाहिए। यह समय है एक साथ आने का और कोरोना वायरस को कंट्रोल करने में सरकार की मदद करने का। हम 5 अप्रैल को उनके अनुरोध को पूरा करेंगे। क्या आप सब भी इसके लिए तैयार हैं?’
Let us take an oath to be with our PM @narendramodi in this long & arduous war against the deadly Corona virus. This is the time to come together & show our solidarity as one & help our govt in controlling Covid. We will carry out his request on Apr 5. Are you all in agreement?🙏
— Hema Malini (@dreamgirlhema) April 3, 2020
क्या कहा पीएम मोदी ने वीडियो में…
अपने वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के बाद लॉकडाउन के आज 9 दिन पूरे हुए हैं। इस दौरान आप सभी ने अनुशासन और सेवा भाव का परिचय दिया है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि आपने जिस तरह से 22 मार्च को कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले हर व्यक्ति को धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, हर व्यक्ति का संबल है। हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन, ईश्वर का ही रूप होते हैं। इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो, तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, ‘5 अप्रैल को रविवार को रात नौ बजे, घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट तक मोमबत्ती, दीया या टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।’