पुलिस ने किया देश के बड़े हाईवे लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश, चालाकी से करते थे लूट

738
420................2

यूपी पुलिस ने फैजाबाद के रौनाही में हाईवे लुटेरों के अंतर्राज्यी गैंग को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है। ये गैंग भारत के कई राज्यों में फैला था और लूट की कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इस घटना में डुमरी बुजुर्ग के रहने वाले अजय सिंह, पश्चिम बंगाल के रहने वाले प्रेमचंद्र यादव, बिहार के रहने वाले पिंटू, गोपालगंज बिहार के रहने वाले रविंद्र प्रसाद और वैशाली बिहार के रहने वाले हरेराम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंग पश्मिम बंगाल, वर्धमान, आसनसोल, मालदा, पानागढ़, बिहार, झारखंड, गोरखपुर, बेलीपार और बेलीपार सहित कई जगह लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

जानकारी के मुताबिक रौनाही में बुधवार रात में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बीते 22 मार्च को दिगम्बरपुर के पास हुई लूट में प्रयुक्त ट्रक और लुटेरे देखे गए हैं।
मुखबिर ने सूचना दी कि ये लुटेरे फिर से किसी वारदात की फिराक में हैं। खबर पाकर स्वाट टीम, सर्विलांस टीम और थाना रौनाही की टीम गुरुवार भोर जुबेरगंज बाजार के पास पहुंची और घेराबंदी की। सुबह 5.00 बजे के आसपास पांच लोगों को पकड़ लिया। इस दौरान अंधेरा होने के चलते कुछ बदमाश भाग गए।

ये गिरोह यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में सक्रिय है और पिछले महीने फैजाबातद, गोरखपुर और संतकबीरनगर में इस गैंग ने कई वारदातों को अंजाम दिया। इस गिरोह का निशाना सरसों के तेल, रिफाइंड, दाल और क्रूड आयल से लदे ट्रक होते थे। गैंग के पास दो खाली ट्रक रहते थे।

लूट के वक्त एक ट्रक आगे और एक ट्रक पीछे लगा देते थे। कुछ दूर पर इनकी एक छोटी गाड़ी रेकी करती रहती थी। ट्रक के लुटेरे पानी के साथ ड्राइवर और क्लीनर को नशीली दवा पिलाते और मारते पीटते रहते थे।

ड्राइवर और क्लीनर अगर ज्यादा विरोध करते तो ये लोग उनका गला भी दबा देते थे। इसके बाद ट्रक को काबू में करके तीनों ट्रकों को घटनास्थल से दूर ले जाते थे। माल लदा ट्रक खाली करके ड्राइवर और कंडक्टर को ट्रक में डालकर विपरीत दिशा में फेंक आते और रेकी वाली गाड़ी सुरक्षित रास्ता देखकर माल लदी गाड़ी को सीमा पार करा देते थे।