प्रित परिवार से मिले पूर्व विधायक फैयाज अहमद। बाढ़ के पानी में डूबने से नूरचक निवासी 2 युवक की हुई थी मौत।

435

पूर्व विधायक डॉक्टर फैयाज अहमद ने आज बिस्फी प्रखंड के नूरचक गांव में हुए हादसे में पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर आए। मैं आपको बता दूं 3 दिन पहले नूरचक निवासी मोहम्मद मेराज अहमद पुत्र मोहम्मद मुस्ताक व मोहम्मद अरमान पुत्र मोहम्मद साबिर नूरचक निवासी की बाढ़ के पानी में डूबने से मिर्तेव हो गई थी। पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त किया। साथ ही कुछ दिन पहले ही बनी 4 करोड़ की सड़क जिस प्रकार टूट चुका है उसपर भी फैयाज अहमद ने संज्ञान लेते हुए वहां पर पूल निर्माण हेतु अपने स्तर पर हर संभव प्रयास की बात भी कहा। बिस्फी को बाढ़ से बचाव हेतु पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पूर्व विधायक ने कहा के जबतक दुधैल से रथौस घाट तक नदी किनारे बांध का निर्माण नहीं होता तबतक बिस्फी को बाढ़ से बचा पाना मुश्किल होगा। इस वर्ष बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबने से अबतक कुल 7 व्यक्ति की मौत हो चुकी है।