बर्मा के शरणार्थियों के चेहरे खिल उठे

1100

नई दिल्ली -28 अप्रैल -कचन कुंज के बर्मा कैंप में रह रहे बर्मा के शरणार्थियों के बीच माहे मुबारक रमजान की तैयारीयों के लिए सर्विंग ह्यूमन फाउंडेशन जो की एक समाज सेवी संसथान हेहर साल की तरह इस साल भी वहां रह रहे सभी परिवारों को खाद्य सामग्री किट (चावल, आटा , दाल ,चीनी ,रूह अफ़ज़ा ,सबई,बच्चों के कपडे अदि।) वितरण किया और बच्चों के बीच कपड़ों रात के खाने के लिए सभी परिवारों को बिरयानी भी वितरण किया गया और आश्वासित किया गया की रमजान के महीने में किसी भी प्रकार की दिक़्क़त न हो जिसके लिए संस्था के सेक्रेट्री श्री शफीउर रहमान ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रहमान ने कहा की दीन-दुखियों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है।
गरीबों और असहाय लोगों की सेवा ही सच्ची मानवता है। इस अवसर पर जनाब साद रशीद नदवी उपाध्यक्ष सर्विंग ह्यूमन फाउंडेशन , जॉइंट सेक्रेट्री सफ़दर इमाम ,इमदाद रब्बानी , जनाब उबैदुल्लाह अध्यक्ष बिहार मुस्लिम युवा मोर्चा , मोहम्मद मुस्लिम आदि भी मौजूद थे। सामग्री पाकर 68 वर्षीया ज़रीना खातून , 56 वर्षीया सकीला बनो , मुस्तक़ीम शेख ,रहमान अली समेत अन्य लोग काफी खुश दिख रहे थे।