बाढ पिड़ीत कि मदद के लिए दिल्ली के समाजिक संगठनों ने बिहार भवन का किया घेराव

946

बिहार राज्य के सीमांचल के इलाकों मेंबाढ़ में कई लाख लोग बेघर हो चुके हैं औरअब तक कई मौतें भी हो चुकी हैं पर अबतक राज्य या केंद्र सरकार का प्रशासनिकअमला मदद के लिए नहीं पहुँचा है वहां पर हमारे भाई बहनों के लिए खानापीना ख़त्म हो चुका है पर असंवेदनहींनताका आलम यह है कि अब तक सरकार कीतरफ से किसी भी तरह की कोई मदद नहींकी गयी है हम केंद्र सरकार से यह मांग करते हैं किमानवता के लिए बिहार में डूब रहेंनागरिकों को बचाने के लिए आर्थिक मददकरेबिहार सरकार से कहना चाहतें हैंकि जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करें वरसद पहुंचाये इन माँगों को लेकर सारे सामाजक

संगठनों कि वे 19 अगस्तदिन शनिवार को दोपहर 2 बजे बिहारभवन, चाणक्यपुरी के सामने इकठ्ठाप्रदर्शन किया ताकि सरकार पर दबावबनाया जा सके और उनको इस मामले पर जल्द से जल्द कार्य करने के लिए मजबूरकिया जा सके। इस मौक़े पर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष मोहित पांडे, जामिया के छात्र तारीक़ इमरान,खोदाई ख़िदमतगार के अध्यक्ष फैसल ख़ान, आम आदमी पार्टी छात्र संध के उप अध्यक्ष मिरान हैदर, राजद महिला प्रकोष्ठ कि अध्यक्ष जबीं फातिमा, सैफुल इसलाम, ह्यूमन चेंन के अध्यक्ष मो असलम, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद मुस्लिम ने संबोधित किया. संचालन टी एम ज़ियाउल हक़ ने किया इस अवसर पर रेसीडेंट कमिशनर को एक मिमोरंडम सौंपा गया