बाढ़ के पानी से नूरचक-नवटोली गांव के बीच में टूटी सड़क,दर्जनों गांवों का आवाजाही बंद।

434

बिस्फी।प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की बढ़ते पानी के दबाव को अब साफ-साफ देखा जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के नूरचक-नवटोली-पतौना-सिमरी समेत दर्जनों पंचायत के लोगों का प्रखंड मुख्यालय आने-जानेवाले मुख्य सड़क नूरचक-नवटोली के बीच सड़क पर लगभग एक फुट मोटा पानी चढ़ गया है।यहां पानी पश्चिम से पूरब की ओर गिर रहा है। खेतों में पानी इस कदर भर गया है कि धान के बिछड़े पूरी तरह डूब गए हैं।यह पानी महीनों यहां जमी रहेगी।लेकिन बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी, स्थानीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि को इसकी मरम्मती कराना जरूरी नहीं लगा। पिछले वर्ष आई बाढ़ के कारण कई जगहों पर सड़क टूट गई थी जिसका मरम्मती कार्य नहीं कराया गया उसी कटान स्थल से पानी तेज़ गति से खेतों में फैल गया है।यह पानी इलाके के दो दर्जनों गांवों के किसानों का फ़सल बर्बाद करतीं हैं।सबसे ज्यादा कठिनाई पशुपालकों को होती है अभी …